
मेरठ/कानपुर: यूपी पुलिस ने उस कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके मायाजाल में अब तक दो डॉक्टर और दो दरोगा फंस चुके हैं। मेरठ के मवाना की 30 वर्षीय दिव्यांशी चौधरी उर्फ दिव्यांशी राठौर के खातों में 8 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिलने पर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। शादी का झांसा देकर पैसे और जेवर हड़पना तथा बाद में दुष्कर्म जैसे मुकदमे दर्ज कराकर वसूली करना ही इसका तरीका था।
चौथी शादी में फंसी चाल
दिव्यांशी को 17 नवंबर को कानपुर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने चौथी शादी बुलंदशहर के बीबीनगर निवासी दरोगा आदित्य कुमार लोचव (2019 बैच) से की थी। शादी के कुछ ही समय बाद उसने दरोगा के मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और उन्हीं पर दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
मोबाइल फोन ने खोला राज
दरोगा आदित्य के अनुसार, शादी के बाद दिव्यांशी प्रतियोगी परीक्षा का बहाना बनाकर बार-बार मायके चली जाती थी और उनसे ऑनलाइन रुपये मंगाती रहती थी। शक तब गहराया, जब एक दिन आदित्य ने उसका मोबाइल फोन देखा—जिसे छूते ही वह बेचैन हो उठी।
फोन की जांच में 10 से ज्यादा बैंक खातों में करोड़ों के ट्रांजेक्शन सामने आए। पूछताछ पर दिव्यांशी ने झगड़ा किया और मायके चली गई। कुछ दिन बाद उसने आदित्य पर गंभीर आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया।
डॉक्टरों से भी की थी मोटी वसूली
दरोगा आदित्य के मुताबिक, दिव्यांशी इससे पहले एक एसआई और दो डॉक्टरों से भी शादी कर चुकी है। शादी खत्म करने के बदले डॉक्टरों से भारी रकम वसूली गई। एक एसआई ने भी पहले पैसे दिए थे। आदित्य का यह भी आरोप है कि दिव्यांशी को कुछ पुलिस अधिकारियों से संरक्षण मिल रहा था और उन्होंने कई खातों में पैसे भेजे जाने की डिटेल एसआईटी को सौंपी है।
कमान संभालते ही खुला पेंच
कानपुर कमिश्नरेट में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। तत्कालीन स्टाफ अफसर अमिता सिंह और बाद में एसआईटी की रिपोर्ट में दिव्यांशी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मिले, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
8 करोड़ की संपत्ति और 10 बैंक खाते
पुलिस ने बताया कि दिव्यांशी के कुल 10 बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा मिले हैं। शुरुआती जांच में यह रकम शादियों के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग से अर्जित बताई जा रही है।
दिव्यांशी का मायाजाल कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है—पुलिस अब इसकी गहन जांच कर रही है।