Thursday, December 11

सलमान खान की ‘मुन्नी’ ने बदला अपना रूप, 17 की उम्र में बिखेरी खूबसूरती

नई दिल्ली (नवभारत टाइम्स) – सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में नन्ही मुन्नी के रूप में नज़र आईं हर्षाली मल्होत्रा अब 17 साल की हो चुकी हैं और उनकी खूबसूरती ने सबका दिल छू लिया है। फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाने वाली हर्षाली अब एक स्टाइलिश और आकर्षक युवती बन चुकी हैं, जिसकी झलक हाल ही में एक इवेंट में देखने को मिली।

This slideshow requires JavaScript.

हर्षाली को हाल ही में फिल्म अखंडा 2 के गाने के लॉन्च इवेंट में रेड ड्रेस में देखा गया, जिसमें उनका लुक किसी डॉल से कम नहीं लग रहा था। उनके चेहरे से चांद सा नूर झलक रहा था, और वह हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं।

स्मार्ट और स्टाइलिश लुक
हर्षाली ने इस इवेंट में हाई नेक डिज़ाइन वाला रेड टॉप पहना था, जिसमें शोल्डर पर खूबसूरत लेस फैब्रिक और सीक्वेंस वर्क था। उनके टॉप का साटन फैब्रिक लुक को शाइन दे रहा था, जबकि उनकी हाई वेस्ट स्कर्ट में धोती स्टाइल का टच देखने को मिला। इस लुक को उन्होंने व्हाइट पॉइंटेड हील्स और खूबसूरत जूलरी के साथ पूरा किया, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल बन गया।

लोगों ने की तारीफ
हर्षाली की इस नई खूबसूरती को देखकर सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस ने कई टिप्पणियाँ की हैं। कुछ ने उन्हें “ब्यूटीफुल” और “गॉर्जियस” बताया, तो कुछ ने मजाक करते हुए कहा, “मुन्नी को भारत वापस लाओ।”

फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ छोटी मुन्नी के किरदार में नज़र आई हर्षाली ने छोटी सी उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली थी। अब वह बड़े होकर एक बेहतरीन अदाकारा और स्टाइल आइकन बन चुकी हैं।

Leave a Reply