Saturday, January 24

ओएमआर विवाद: गहलोत का भजनलाल पर पलटवार, युवाओं को न्याय दिलाने की अपील

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ओएमआर शीट में बदलाव और पेपर लीक को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ बयानबाजी से प्रदेश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता।

 

गहलोत ने भाजपा सरकार पर गंभीर मुद्दों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और स्पष्ट किया कि वह युवाओं के हित में फीडबैक के आधार पर अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से 2024 और 2025 में आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्ष और गहन जांच कराने की मांग की।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2019 की परीक्षाओं में ओएमआर शीट में बदलाव हुए थे और इस मामले की कड़ियां पूर्व मुख्यमंत्री के घर तक जाती हैं। उन्होंने तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया था।

 

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने अब तक मुख्यमंत्री पर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए हैं और सरकार को ठंडे दिमाग से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कांग्रेस सरकार के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसमें आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये जुर्माना, संपत्ति जब्ती और भर्ती प्रक्रियाओं में पूर्ण पारदर्शिता शामिल हो।

 

उल्लेखनीय है कि इस मामले में राजस्थान पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तकनीकी प्रमुख सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply