Saturday, January 24

RSSB का बड़ा फैसला: अब घर बैठे देख सकेंगे अपनी OMR शीट, भर्ती धांधली पर रोक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब उम्मीदवार अपनी OMR शीट सीधे ऑनलाइन देख सकेंगे, जिससे किसी भी तरह के अंकों में छेड़छाड़ या ‘नंबर बढ़ाने’ का खेल समाप्त हो जाएगा।

 

इस नई व्यवस्था की शुरुआत प्रदेश की बहुप्रतीक्षित चपरासी (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती परीक्षा से की जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि अब केवल रिजल्ट ही नहीं, बल्कि उम्मीदवारों की मूल उत्तर पुस्तिकाएँ भी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध होंगी।

 

यह कदम हाल ही में बोर्ड में सामने आए ‘नंबर बढ़ाओ’ घोटाले के बाद उठाया गया है, जिसमें कुछ निजी फर्मों और बोर्ड के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से वसूली कर OMR शीट में हेरफेर किया था। इस घोटाले के कारण कई अयोग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिल गई थी।

 

अभ्यर्थियों ने बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे युवाओं के भविष्य और लोकतंत्र की जीत बताया है। बोर्ड का कहना है कि ऑनलाइन OMR शीट अब परीक्षा के तुरंत बाद डिजिटल रिकॉर्ड का हिस्सा बन जाएगी, जिससे किसी भी बाहरी व्यक्ति या फर्म द्वारा अंकों में हेरफेर असंभव हो जाएगा।

 

Leave a Reply