
नई दिल्ली।
टाइम्स इंटरनेट और Pregatips की ओर से टाइम्स फ्यूचर ऑफ़ मैटरनिटी (TFM 2026) समिट और एक्सपो का आयोजन 26 मार्च 2026 को दिल्ली-एनसीआर में किया जा रहा है। यह एकदिवसीय समिट प्रेग्नेंसी प्लानिंग, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को होने वाली चुनौतियां, प्रसव के बाद नई मां की देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल और फर्टिलिटी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।
समिट में होंगे विशेषज्ञ और एक्सपर्ट्स
इस कार्यक्रम में गाइनेकोलॉजिस्ट, फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स, अस्पताल और क्लिनिक के प्रतिनिधि, साथ ही मैटरनिटी इकोसिस्टम से जुड़े प्रमुख ब्रांड्स हिस्सा लेंगे। एक्सपर्ट्स न केवल अपने विचार साझा करेंगे, बल्कि प्रेग्नेंसी और इनफर्टिलिटी से जुड़े आम सवालों के जवाब भी देंगे। इसके अलावा, वे अपने केस स्टडीज और अनुभव भी उपस्थित लोगों के साथ साझा करेंगे।
प्रतिभागियों को मिलेगा सवाल पूछने का मौका
आमतौर पर प्रेग्नेंसी या इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान कपल्स को डॉक्टर से सीमित समय ही मिलता है, जिससे उनके कई सवाल अनकहे रह जाते हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी कभी-कभी भ्रम और डर भी पैदा कर देती है। इस समिट के माध्यम से प्रतिभागियों को सीधे विशेषज्ञ से सवाल पूछकर प्रमाणिक जानकारी लेने का मौका मिलेगा।
TFM 2026 क्यों है खास
इस समिट की खासियत इसका संपूर्ण फोकस मैटरनिटी और फर्टिलिटी पर होना है। यहां आम लोगों को अपने सवाल पूछने का खुला मंच मिलेगा। TFM 2026 Times Internet और Pregatips जैसे भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। Pregatips प्लेटफॉर्म प्रेग्नेंसी, इनफर्टिलिटी और न्यूबॉर्न बेबी केयर से जुड़ी जानकारी आसान भाषा में, एक्सपर्ट्स और रिसर्च के आधार पर उपलब्ध कराता है।
कैसे करें शामिल
समिट में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
निष्कर्षतः, TFM 2026 उन सभी माता-पिता और कपल्स के लिए सुनहरा अवसर है, जो प्रेग्नेंसी, फर्टिलिटी और पोस्टपार्टम केयर पर एक्सपर्ट गाइडेंस प्राप्त करना चाहते हैं।