
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भयावह वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी विधवा भाभी को चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की प्रेम बस्ती में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतका पूनम (नाम बदलकर) के पति की 4-5 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह अपने दो बेटों के साथ ससुराल में रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल, जो मृतका का देवर और प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता है, पूनम से शादी करना चाहता था। महिला ने लगातार इनकार किया, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ।
घटना उस समय हुई जब पूनम शाम लगभग 7.30 बजे काम से घर लौट रही थी। शिव मंदिर के पास रास्ते में अनिल और पूनम के बीच कहासुनी हुई। विवाद के दौरान अनिल ने चाकू से ताबड़तोड़ 5-6 वार किए। गंभीर रूप से घायल पूनम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी अनिल को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि यह हत्या पूर्वनियोजित थी, क्योंकि अनिल बार-बार शादी के लिए महिला को मनाने की कोशिश कर चुका था।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं में तुरंत जानकारी दें और सामाजिक सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।