Saturday, January 24

रूह कंपा देने वाला हादसा: उदयपुर में जीप 60 फुट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 17 घायल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

उदयपुर। उदयपुर के कोटड़ा इलाके में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब 27 यात्रियों से भरी एक ओवरलोडेड जीप चढ़ाई पर ब्रेक फेल होने के कारण करीब 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी चालक ने बेकाबू जीप को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन बड़े हादसे को रोकना संभव नहीं हो सका। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचित किया।

 

हादसे में मृतकों की पहचान कालू गरासिया (25), रेशमी गरासिया (35) और मासूम सुरेश गरासिया (8) के रूप में हुई है। घायल 17 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद 7 गंभीर रूप से घायलों को उदयपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 

पुलिस ने बताया कि अधिकांश यात्री मांडवा थाना क्षेत्र के मालदार गांव के निवासी थे। यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में ओवरलोडिंग और खस्ताहाल वाहनों के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

 

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की है।

 

 

Leave a Reply