Thursday, January 22

सोना-चांदी की कीमत में गिरावट, ट्रंप के बयान से निवेशक हुए सतर्क

नई दिल्ली: लंबे समय तक लगातार बढ़त दर्ज करने के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) पर 10% नया टैरिफ नहीं लगाने का ऐलान किया। इस बयान से सोने और चांदी की मांग पर दबाव पड़ा और MCX पर इनके भाव गिर गए।

This slideshow requires JavaScript.

सोने में गिरावट
एमसीएक्स पर 5 फरवरी डिलीवरी वाले सोने का भाव 3,278 रुपये की गिरावट के साथ 1,49,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 1,52,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सोना 1,49,400 रुपये तक लो और 1,53,784 रुपये तक हाई गया।

चांदी की कीमत में भी गिरावट
चांदी (5 मार्च डिलीवरी) का भाव करीब 13,000 रुपये गिरकर 3,11,533 रुपये प्रति किलो पर आ गया। पिछले सत्र में यह 3,18,492 रुपये प्रति किलो था। कारोबार के दौरान चांदी का भाव 3,05,753 रुपये तक गिरा और 3,25,602 रुपये तक पहुंचा।

गिरावट के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप के बयान से यूरोपीय टैरिफ विवाद समाप्त होने के संकेत मिले हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर मजबूत होने से सोने और चांदी पर दबाव पड़ा। सोने की कीमत में 1% तक की गिरावट दर्ज की गई। हफ्ते की शुरुआत में सोना ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था, लेकिन मुनाफावसूली के चलते कीमतें नीचे आईं।

शहरवार सोने के भाव:

  • दिल्ली: स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट, 8 ग्राम) – ₹1,14,968; शुद्ध सोना (24 कैरेट, 8 ग्राम) – ₹1,25,408
  • मुंबई: स्टैंडर्ड सोना – ₹1,14,848; शुद्ध सोना – ₹1,25,288
  • चेन्नई: स्टैंडर्ड सोना – ₹1,14,328; शुद्ध सोना – ₹1,25,816
  • हैदराबाद: स्टैंडर्ड सोना – ₹1,14,848; शुद्ध सोना – ₹1,25,288

विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े और भू-राजनीतिक तनाव के कारण इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है।

 

Leave a Reply