Thursday, January 22

दावोस में नई बम-प्रूफ सुपर कार से पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितनी ताकतवर है अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

दावोस: स्विट्जरलैंड के दावोस में हो रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नई कैडिलैक एस्केलेड प्रेसिडेंशियल लिमोजिन देखी गई। इसे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के बेड़े का नया एडिशन माना जा रहा है।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप दावोस के लिए VC-25A एयर फोर्स वन से निकले थे, लेकिन इलेक्ट्रिकल समस्या के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने यूएस मरीन कॉर्प्स के VH-60N हेलीकॉप्टर के जरिए ज्यूरिख से दावोस का सफर तय किया। वहां उनका स्वागत मोटरकेड के साथ हुआ, जिसमें कम से कम दो एस्केलेड और कई शेवी सबअर्बन SUV शामिल थीं।

 

कार की सुरक्षा और तकनीक:

दावोस से सामने आई तस्वीरों में ट्रंप की नई एस्केलेड में भारी बख्तरबंद सुरक्षा दिखाई दी। खासकर आगे की विंडशील्ड और दरवाजों के आसपास इसे मजबूत बनाया गया है। कार की छत और ड्राइवर की सीट के ऊपर कई एंटीना लगे हैं, जो व्हाइट हाउस की एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से जुड़े हैं।

 

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति के लिए इस लिमोजिन को विशेष रूप से डिजाइन किया है। इसे ‘द बीस्ट’ के नाम से जाना जाता है, जिसका वजन 20,000 पाउंड है। कार में बम हमले या गोलीबारी से सुरक्षा के साथ-साथ मेडिकल सप्लाई की पूरी सुविधा मौजूद है, जिसमें राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून रखने वाला रेफ्रिजरेटर भी शामिल है।

 

इस नए एडिशन में नए फ्रंट फेशिया और क्रोम एक्सेंट फीचर शामिल हैं। यह कार दशकों से इस्तेमाल हो रहे सबअर्बन और एस्केलेड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन विशेष सुरक्षा और तकनीक के साथ कस्टमाइज की गई है।

 

कीमत और अन्य जानकारी:

इस एस्केलेड का अनुमानित मूल्य लगभग 16–15.8 मिलियन डॉलर है। सीक्रेट सर्विस ने हमेशा कार की तकनीकी और सुरक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन यह स्पष्ट है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित और ताकतवर लिमोजिन माना जाता है।

 

Leave a Reply