Thursday, January 22

पटना NEET छात्रा मौत मामला: जहानाबाद से खरीदी गई थीं एंटी-डिप्रेशन की गोलियां, SIT कर रही जांच

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना। शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच अब और गहराई में पहुंच गई है। विशेष जांच टीम (SIT) ने खुलासा किया है कि छात्रा ने 26 दिसंबर को जहानाबाद की एक स्थानीय दवा दुकान से एंटी-डिप्रेशन की छह पत्ता गोलियां खरीदी थीं। पुलिस अब दवाओं के बैच नंबर और परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की कड़ियां जोड़ रही है।

 

जांच में सामने आया मानसिक तनाव

SIT के अनुसार, छात्रा गंभीर मानसिक तनाव और डिप्रेशन से गुजर रही थी। जांच के दौरान हॉस्टल के कमरे से मिली खाली दवा स्ट्रिप्स और उनके बैच नंबरों ने पुलिस को जहानाबाद तक पहुंचाया। दुकानदार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि छात्रा ने 26 दिसंबर को ये गोलियां खरीदी थीं।

 

परिजनों से पूछताछ की तैयारी

छात्रा के परिजन भी 26 दिसंबर को उसे लेने जहानाबाद आए थे। SIT अब परिजनों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है कि क्या उन्हें छात्रा की मानसिक स्थिति और दवाओं के सेवन की जानकारी थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्रा को डिप्रेशन किस वजह से था और इसका मौत वाली रात से कोई संबंध है या नहीं।

 

मोबाइल और हॉस्टल के अन्य साक्ष्यों का मिलान

SIT छात्रा के मोबाइल डेटा, हॉस्टल के अन्य साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्टों का मिलान कर रही है, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।

 

 

Leave a Reply