Wednesday, January 21

प्रभास की मुरीद हुईं निधि अग्रवाल ‘द राजा साब’ की रिलीज के बाद बोलीं— “वो 5 साल के बच्चे जैसे मासूम और सच्चे इंसान हैं”

मुंबई।
भले ही फिल्म राजा साब’ को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का प्यार नहीं मिला हो, लेकिन इस फिल्म ने प्रभास के व्यक्तित्व की एक अलग ही झलक जरूर सामने ला दी है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने प्रभास को लेकर दिल खोलकर तारीफ की है और उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे सरल, मासूम और जमीन से जुड़ा सुपरस्टार बताया है।

This slideshow requires JavaScript.

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में छलका दिल

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान निधि अग्रवाल ने प्रभास के साथ काम करने के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा,
“प्रभास में बिल्कुल भी दिखावा नहीं है। न कोई राजनीति, न कोई बनावटीपन। उनसे मिलने के बाद आप भूल जाते हैं कि वह भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।”

“अगर वो सुपरस्टार बन सकते हैं, तो मासूम होना गलत नहीं”

निधि ने कहा कि वह पहले सोचती थीं कि क्या इतनी मासूम रहकर भी कोई बड़ा स्टार बन सकता है। लेकिन प्रभास से मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई।
“मैंने देखा कि वो मुझसे भी ज्यादा मासूम, सच्चे और कोमल हैं। अगर वो इतने बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं, तो शायद ऐसा होना ही सही रास्ता है।”

बिना पीआर, बिना बिजनेस माइंड

निधि अग्रवाल के मुताबिक प्रभास न तो बिजनेस माइंड वाले इंसान हैं और न ही उन्हें अपनी छवि गढ़ने की कोई जल्दी है।
उन्होंने कहा,
“उनके पास कोई पीआर टीम नहीं है। वो फिल्मों के रिजल्ट से प्रभावित नहीं होते। बस अपना काम करते हैं और हर बार अपना बेस्ट देते हैं।”

“5 साल के बच्चे जैसा स्वभाव”

प्रभास के स्वभाव को बयान करते हुए निधि ने कहा,
“उनसे मिलना किसी 5 साल के बच्चे से मिलने जैसा है। इतने साल इंडस्ट्री में रहने के बाद भी उनके अंदर कोई बनावट नहीं आई। वो बेहद नेक और प्यारे इंसान हैं।”

‘द राजा साब’ की कास्ट और कहानी

मारुति के निर्देशन में बनी राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसमें प्रभास और निधि अग्रवाल के साथ रिद्धि कुमार और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जिससे उम्मीद जगी थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस खेलेगी। हालांकि, दर्शकों की कमजोर प्रतिक्रिया के चलते कलेक्शन में गिरावट आई।
अब तक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

  • भारत में: 50 करोड़ रुपये
  • विदेशों में: 50 करोड़ रुपये

निष्कर्ष

‘द राजा साब’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी न उतरी हो, लेकिन प्रभास की सादगी और इंसानियत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सुपरस्टार होना सिर्फ आंकड़ों से नहीं, स्वभाव से भी तय होता है

 

Leave a Reply