Monday, January 19

IND vs NZ: हार के बाद शुभमन गिल ने दी सोचने-समझने की हिदायत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इंदौर/नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार वनडे सीरीज हार गई। कप्तान शुभमन गिल ने इस हार के बाद कहा कि टीम में सुधार की कई जरूरतें हैं।

 

तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गया और 41 रनों से हारा। विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 54वां वनडे शतक जड़ा। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी (53) और हर्षित राणा (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

 

मैच के बाद गिल ने कहा, “पहले मैच के बाद और यहां 1-1 की स्थिति में हम जिस तरह खेले, उससे हम निराश हैं। कुछ विभाग ऐसे हैं जिन्हें हमें देखना होगा, सोचना होगा और बेहतर करना होगा। जिस तरह विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह हमेशा एक सकारात्मक पहलू है।”

 

शुभमन गिल ने हर्षित राणा की भी जमकर तारीफ की और कहा कि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान

 

Leave a Reply