
बेंगलुरु/नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का खिताबी मुकाबला 18 जनवरी को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला गया। फाइनल में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 38 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह विदर्भ का पहला विजय हजारे ट्रॉफी खिताब है।
विदर्भ की बल्लेबाजी में अथर्व टाइडे का जलवा
सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। ओपनर अथर्व टाइडे ने शतक जड़ते हुए 128 रन बनाए। उन्होंने 118 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्के लगाकर टीम को मजबूत स्कोर दिलाया। इसके अलावा यश रठौड़ ने 54 रन बनाए। सौर