Monday, January 19

मथुरा में सपा का अंदरूनी विवाद आपराधिक मोड़ पर, टिकट के बदले दो लाख की रंगदारी का आरोप

मथुरा। समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहा आंतरिक विवाद अब गंभीर आपराधिक आरोपों तक पहुंच गया है। सपा महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल ने पार्टी के ही प्रदेश सचिव जागेश्वर यादव के खिलाफ हाईवे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला विधानसभा टिकट के बदले दो लाख रुपये की रंगदारी, अश्लील हरकतों और बच्चों के अपहरण की धमकी से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

This slideshow requires JavaScript.

ऋतु गोयल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में मथुरा सदर सीट से टिकट की दावेदार हैं। आरोप है कि नरसीपुरम कॉलोनी निवासी सपा प्रदेश सचिव जागेश्वर यादव लंबे समय से उन्हें टिकट कटवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, आरोपी यह दावा करता रहा कि पार्टी हाईकमान उसके इशारे पर चलता है और यदि उन्हें चुनाव लड़ना है तो दो लाख रुपयेचौथके रूप में देने होंगे

महानगर अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले ही उनसे 20 हजार रुपये ले चुका है। तहरीर में उल्लेख है कि करीब तीन महीने पहले जागेश्वर यादव ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो एक कार्यकर्ता के मोबाइल पर कॉल कर उनके बच्चों के अपहरण की धमकी दी गई। ऋतु गोयल का कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी दी है।

उधर, इन आरोपों को सपा प्रदेश सचिव जागेश्वर यादव ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि न तो उनकी कभी ऋतु गोयल से व्यक्तिगत मुलाकात हुई है और न ही फोन पर कोई बातचीत। उन्होंने इसे अपनी छवि धूमिल करने की राजनीतिक साजिश बताया है।

इस मामले में हाईवे थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना से मथुरा के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

 

Leave a Reply