
मेरठ, 19 जनवरी 2026 (वैभव पांडे) – मेरठ में आतंकवाद से जुड़े संभावित नेटवर्क का मामला सामने आया है। रविवार देर रात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के बनियापाड़ा इलाके में दबिश दी और दो किशोरों को हिरासत में लिया। दोनों किशोर सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से भड़काऊ और देश विरोधी टिप्पणियों में सक्रिय पाए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मामला जम्मू-कश्मीर के बाहु फोर्ट थाने में पहले से दर्ज एक मामले से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि एक वॉट्सऐप ग्रुप में लगातार आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी पोस्ट की जा रही थीं, जिनमें मेरठ के इन दो किशोरों ने भी सक्रिय योगदान दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोरों को ऑनलाइन माध्यम से रेडिकलाइज किया जा रहा था। वे ऐसे संदिग्ध लोगों के संपर्क में थे जो आतंकवादी गतिविधियों के लिए समर्थन जुटाने या विचारधारा फैलाने का प्रयास कर रहे थे। शुरुआती पूछताछ में यह भी पता चला कि उनसे पाकिस्तानी और अन्य विदेशी नंबरों से संपर्क किया जा रहा था।
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों किशोरों के मोबाइल फोन समेत कुल पांच डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। इन सभी डिवाइसों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। एजेंसियां अब डिजिटल फुटप्रिंट, कम्युनिकेशन पैटर्न और संभावित हैंडलर की पहचान कर रही हैं। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं मेरठ से जुड़े अन्य युवक या सोशल मीडिया अकाउंट भी इस नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं।
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने NBT ऑनलाइन से बातचीत में बताया कि जम्मू-कश्मीर और ATS, IB की टीमों ने कोतवाली क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की है और कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।