
बुलावायो: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे मुकाबले से पहले मैदान पर थोड़ी असहज स्थिति देखने को मिली। भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस के दौरान बांग्लादेशी उपकप्तान जवाद अबरार से हाथ नहीं मिलाया।
बारिश के कारण मैच की शुरुआत में देरी हुई, लेकिन टॉस के समय यह पल कैमरों में कैद हो गया। बांग्लादेश के नियमित कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम बीमार होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह उपकप्तान जवाद अबरार ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं, भारत की कप्तानी आयुष म्हात्रे के हाथों में थी। इस मामले पर दोनों टीमों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध फिलहाल तनावपूर्ण हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया था। यह निर्णय बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के विरोध में लिया गया। इसके बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सुरक्षा कारणों से भारत आने से मना कर दिया और अपनी मांग आईसीसी के पास रखी। आईसीसी ने फिलहाल बांग्लादेश की इस मांग को मान्यता नहीं दी है, लेकिन जल्द ही डेलीगेशन बांग्लादेश का दौरा कर सकता है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खेल मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम भारत में नहीं खेलेगी और अपने मैच श्रीलंका में खेलने पर अड़ी है।
भारत-बांग्लादेश के बीच यह तनाव अंडर-19 स्तर पर भी दिख रहा है, और मैच से पहले का यह छोटा-सा कड़वाहट भरा पल दर्शकों की नजरों में आया।