
मोतिहारी/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी पहुंचे और यहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने प्रदर्शनी में लगे स्टॉल का दौरा किया, जिसमें जीविका दीदियों के स्टॉल ने उनका विशेष ध्यान खींचा।
जीविका दीदियों का पहला स्टॉल:
पहला स्टॉल बेंत, बांस कलाकृति और ड्राई फ्लावर के उत्पादों का था। सीएम नीतीश कुमार ने स्टॉल देख कर कहा कि जीविका दीदियों का भी अच्छा स्टॉल लगा हुआ है। वरिष्ठ अफसरों ने भी इस पर खुशी जताई। उन्होंने स्टॉल पर मौजूद जीविका दीदियों से बातचीत की और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का स्टॉल:
इसके बाद सीएम ने जीविका की कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का स्टॉल देखा। यहां भी उन्होंने दीदियों से उनका हालचाल पूछा और कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) स्टॉल:
तीसरे स्टॉल पर जीविका दीदियों ने प्रतीक चेक के माध्यम से बताया कि वे किन-किन बैंकों के कितने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही हैं। यह देखकर सीएम नीतीश कुमार काफी प्रसन्न हुए और कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है।
पशुधन – पशु सखी मॉडल:
चौथा स्टॉल पशुधन संबंधी था, जिसमें पशु सखी मॉडल पर जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना की प्रगति और जीविका से जुड़ी महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में भी जाना।
सीएम ने दीदियों की सराहना की:
नीतीश कुमार ने सभी स्टॉलों का दौरा कर जीविका दीदियों की मेहनत और महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की और कहा, “आप लोग अच्छा काम कर रही हैं।”