Saturday, January 17

मुजफ्फरपुर: महिला और 3 बच्चों की हत्या केस में सोशल मीडिया और गायक का नाम संदिग्ध

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी से ममता कुमारी और उसके तीन मासूम बच्चों के शव मिलने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। अब मामले में सोशल मीडिया संपर्कों, संदिग्धों और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के दौरान कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

 

सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं ममता

पुलिस ने ममता के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अकाउंट्स की जांच शुरू की है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन लोगों के संपर्क में थी। शुरुआती जांच में एक कथित दिलफेंक गायक का नाम भी संदिग्धों की सूची में शामिल हुआ है।

 

आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ

मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने औराई के एक युवक समेत लगभग छह संदिग्धों से पूछताछ की है। हालांकि, अभी तक किसी निर्णायक सुराग का पता नहीं चला है। गुरुवार को एक साथ चार शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि 10 जनवरी को घर से निकलने से पहले और बाद में ममता किससे सबसे अधिक संपर्क में थी।

 

पीले कपड़े में बंधी मिलीं लाशें

महिला और बच्चों के शव पीले कपड़े में बंधे मिले, जिसे पंडाल बांधने में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा बताया गया है। पुलिस इस बिंदु पर यह भी जांच रही है कि क्या ममता या उसके पति का कोई परिचित पंडाल व्यवसाय से जुड़ा था।

 

मोबाइल नंबरों से नए सुराग

कृष्णमोहन द्वारा बताए गए दो मोबाइल नंबरों में से एक अररिया के एक गायक का है, जिसकी लोकेशन गुजरात में मिली। फिलहाल उसकी संलिप्तता के ठोस सबूत नहीं मिले हैं। दूसरा नंबर औराई के युवक का है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सिपाहपुर और जीरोमाइल इलाके से भी कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है।

 

मकान मालिक और पड़ोसियों से जानकारी जुटाई

एसआईटी ने ममता के सिपाहपुर बखरी स्थित किराए के मकान पर मकान मालिक और पड़ोसियों से जानकारी जुटाई। साथ ही मोहल्ले और चंदवारा घाट जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। मकान मालिक के अनुसार, ममता और उसका परिवार एक नवंबर से वहां किराए पर रह रहा था और 12 जनवरी को कृष्णमोहन ने कमरा खाली कर दिया था।

 

थानाध्यक्ष ने बताया:

अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार के अनुसार, अब तक घटना के मास्टरमाइंड का पता नहीं चल सका है। जांच लगातार जारी है और पुलिस सभी संभावित सुरागों को खंगाल रही है।

 

Leave a Reply