
आज प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया के सबसे चर्चित ग्लोबल सितारों में शुमार है। हॉलीवुड से लेकर ऑस्कर के रेड कारपेट तक उनकी मौजूदगी भारत के लिए गर्व का विषय बन चुकी है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। हॉलीवुड में कदम रखने के शुरुआती दौर में प्रियंका को संदेह, आलोचना और भेदभाव का सामना करना पड़ा—यह खुलासा उनकी मैनेजर अंजुला आचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है।
‘लोगों ने कहा—तुम पागल हो’
अंजुला आचार्य बताती हैं कि जब उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को अमेरिका में लॉन्च करने का फैसला लिया, तो इंडस्ट्री के कई लोगों ने इसे ‘पागलपन’ करार दिया।
उनका कहना है, “लोग मुझसे कहते थे—एक ब्राउन बॉलीवुड स्टार को हॉलीवुड में सफल बनाना नामुमकिन है। तुम पागल हो।”
अंजुला के मुताबिक, उन्होंने यह बात इंटरस्कोप रिकॉर्ड्स के को-फाउंडर जिमी से साझा की थी। जिमी ने उन्हें याद दिलाया कि जब उन्होंने एमिनेम जैसे कलाकार को लॉन्च करने का फैसला लिया था, तब भी लोग उन्हें पागल कहते थे। यही बात अंजुला और प्रियंका के लिए हौसले की वजह बनी।
हॉलीवुड में पहचान बनाने की जंग
साल 2015 में प्रियंका चोपड़ा ने टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के जरिए हॉलीवुड में कदम रखा। एलेक्स पैरिश के किरदार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। इसके बाद वह ‘द मैट्रिक्स 4’, ‘सिटाडेल’ और अब आने वाली फिल्म ‘द ब्लफ’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनीं।
हालांकि, शुरुआती दौर में हालात बिल्कुल अलग थे। अंजुला बताती हैं कि उस समय प्रियंका को बड़े मेकर्स से सीधे मिलने का मौका नहीं मिलता था। अक्सर उन्हें ‘असिस्टेंट के असिस्टेंट’ से ही बातचीत करनी पड़ती थी।
‘वह अपने नाम का परिचय दे रही थीं’
अंजुला ने एक भावुक किस्सा साझा करते हुए कहा,
“सोचिए, आप अपने देश में किसी बियॉन्से जैसी शख्सियत हों, लेकिन वहां कोई आपको न जानता हो। प्रियंका खुद कहती थीं—आप नहीं जानते कि मैं कौन हूं, लेकिन मैं प्रियंका चोपड़ा हूं।”
उन्होंने बताया कि एक कैफेटेरिया में बैठकर असिस्टेंट के असिस्टेंट से मीटिंग करना, प्रियंका के बॉलीवुड कद को देखते हुए दिल तोड़ने वाला था। लेकिन इसके बावजूद प्रियंका ने कभी अहंकार नहीं दिखाया।
विनम्रता की मिसाल हैं प्रियंका
अंजुला आचार्य का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें विनम्र रहना सिखाया।
“कई बार मुझे लगता था कि हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है, लेकिन प्रियंका कहती थीं—नहीं, हमें करना चाहिए। उन्होंने हमेशा जमीन से जुड़े रहना सिखाया।”
आगे क्या?
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही समुद्री डाकू एडवेंचर फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी, जिसमें वह ब्लडी मैरी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा, वह एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ से भारतीय सिनेमा में भी वापसी करने जा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा की यह कहानी सिर्फ एक अभिनेत्री की नहीं, बल्कि हौसले, मेहनत और आत्मविश्वास की मिसाल है—जो यह साबित करती है कि सीमाएं सिर्फ सोच में होती हैं।