Saturday, January 17

‘बहुत हुई राजनीति, अब गुंडई होगी’ सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी की ‘बिंदिया के बाहुबली 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

देसी ठसक, सियासी साजिश और बाहुबल की दुनिया पसंद करने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खबर है। बीते साल दर्शकों का दिल जीतने वाली वेब सीरीज बिंदिया के बाहुबली’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है। मेकर्स ने बिंदिया के बाहुबली 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें साफ संकेत है कि इस बार कहानी राजनीति से आगे निकलकर खुली गुंडई और अराजकता की ओर बढ़ने वाली है।

This slideshow requires JavaScript.

करीब डेढ़ मिनट के ट्रेलर में काल्पनिक गांव बिंदिया की सत्ता को लेकर मची उथल-पुथल दिखाई गई है। हर किरदार की नजर ताकत पर है, लेकिन इस जंग में रिश्ते टूटते नजर आ रहे हैं, भरोसा बिखर रहा है और महत्वाकांक्षा अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

राजनीति से आगे बढ़ी बाहुबल की लड़ाई

‘बिंदिया के बाहुबली 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। जेल में बंद परिवार का मुखिया बड़ा दावन शांति का रास्ता अपनाना चाहता है, लेकिन उसका बेटा छोटा दावन अब समझौते के मूड में नहीं है। चुनावी माहौल के बीच सत्ता की यह लड़ाई राजनीति से निकलकर सीधी गुंडई में तब्दील हो जाती है।

ट्रेलर में दावन परिवार के भीतर बदलते समीकरण, विश्वासघात और सत्ता की भूख साफ झलकती है। बड़ा दावन (सौरभ शुक्ला) के कमजोर पड़ते ही छोटा दावन अपने तरीके से साम्राज्य चलाने की कोशिश करता है, जिसके नतीजे पूरे गांव को हिंसा और अराजकता की आग में झोंक देते हैं।

एक्शन, कॉमेडी और अराजकता का तगड़ा मेल

ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग्स, तीखे टकराव और देसी एक्शन देखने को मिलता है। यही नहीं, सीरीज अपनी पहचान के मुताबिक कॉमेडी का तड़का भी बरकरार रखती है। यही वजह है कि ‘बिंदिया के बाहुबली 2’ सिर्फ क्राइम ड्रामा नहीं, बल्कि सत्ता, परिवार और अहंकार की कहानी बनकर उभरती है।

21 जनवरी से मुफ्त स्ट्रीमिंग

बिंदिया के बाहुबली सीजन 2’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह सीरीज 21 जनवरी 2026 से Amazon MX Player पर मुफ्त में स्ट्रीम होगी।

दमदार स्टारकास्ट

सीजन 2 में एक बार फिर कलाकारों की मजबूत फौज नजर आएगी। इसमें
सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साई ताम्हणकर, तन्निष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार और आकाश दहिया अहम भूमिकाओं में हैं।

मेकर्स और कलाकारों की प्रतिक्रिया

Amazon MX Player के हेड ऑफ कंटेंट अमोघ दुसाद कहते हैं,
बिंदिया के बाहुबली एक ऐसी कहानी है, जो अपनी जड़ों से जुड़ी है। सीजन 2 में छोटे शहर की ठसक और ज्यादा बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी।”

वहीं बड़ा दावन का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला का कहना है,
सीजन 2 में परिवार के भीतर टकराव है, लेकिन कॉमेडी और ट्विस्ट भी उतने ही मजेदार हैं।”

रणवीर शौरी कहते हैं,
यह अराजकता और कॉमेडी का संतुलन है। छोटा दावन सत्ता के जरिए सम्मान पाना चाहता है, लेकिन हर कदम उसे कुछ कुछ खोने की ओर ले जाता है।”

कुल मिलाकर, बिंदिया के बाहुबली 2’ का ट्रेलर साफ कर देता है कि इस बार बिंदिया गांव में राजनीति नहीं, बल्कि खुली जंग होने वाली है—जहां सत्ता की कीमत रिश्तों और इंसानियत से चुकानी पड़ेगी।

 

Leave a Reply