
कॉमेडी और कुकिंग का तड़का लगाने वाला पॉपुलर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ इन दिनों सुर्खियों में है। शो के खत्म होने की खबरें जोरों पर हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है। दरअसल, शो पूरी तरह खत्म नहीं हो रहा, बल्कि एक सेगमेंट का फिनाले होने जा रहा है, जिसके बाद यह बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट और नई जोड़ियों के साथ आगे बढ़ेगा।
25 जनवरी को होगा फिनाले मुकाबला
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की फिनाले टक्कर रविवार, 25 जनवरी 2026 को रात 9 बजे दिखाई जाएगी। इस खास एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को दो टीमों—टीम कांटा और टीम छुरी—में बांटा गया है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें हंसी, ड्रामा और किचन की गर्माहट भरपूर होगी।
टीम कांटा: कॉमेडी की तगड़ी तिकड़ी
टीम कांटा में शामिल हैं—
कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर।
इस टीम की सबसे बड़ी ताकत कृष्णा, अभिषेक और समर्थ की एंटरटेनिंग तिकड़ी है, जो हर एपिसोड में दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
टीम छुरी: स्टार पावर से भरपूर
टीम छुरी में नजर आएंगे—
एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और ईशा मालवीय।
तेजस्वी और करण की जोड़ी पहले से ही फैंस की फेवरेट है, वहीं एल्विश यादव की मौजूदगी इस टीम को और भी मजेदार बना देती है।
फिनाले के बाद बदलेगा खेल
फिनाले टक्कर के बाद शो एक नए मोड़ पर पहुंचेगा। कुछ कंटेस्टेंट्स की विदाई होगी और उनकी जगह नई जोड़ियां एंट्री लेंगी।
- देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की जगह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो का हिस्सा बनेंगे।
- ईशा मालवीय की जगह अर्जुन बिजलानी आएंगे, जो एल्विश यादव के साथ नजर आएंगे।
- वहीं, निया शर्मा और सुदेश लहरी की एंट्री को लेकर भी बातचीत चल रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
होस्ट भारती सिंह की खास जर्नी
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह होस्ट कर रहे हैं। खास बात यह है कि भारती ने इस सीजन की ज्यादातर शूटिंग अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की। 19 दिसंबर 2025 को उन्होंने अपने दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया। उनके बड़े बेटे गोला पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।
कुल मिलाकर
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का फिनाले भले ही एक दौर का अंत हो, लेकिन शो की असली कहानी अभी बाकी है। नए कंटेस्टेंट्स, नई जोड़ियां और नया कॉन्सेप्ट—अगले हफ्ते से दर्शकों को मिलेगा और भी बड़ा मनोरंजन और तगड़ा ट्विस्ट।