Saturday, January 17

डॉन 3 में शाहरुख खान की वापसी? किंग खान की एक शर्त ने बढ़ाया सस्पेंस

मुंबई।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से अटकी पड़ी फिल्म डॉन 3’ को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ने के बाद निर्देशक फरहान अख्तर ने दोबारा शाहरुख खान से संपर्क किया है और किंग खान अपने आइकॉनिक किरदार ‘डॉन’ में वापसी के लिए तैयार भी हो सकते हैं—लेकिन एक अहम शर्त के साथ।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के अनुसार, शाहरुख खान ने साफ कर दिया है कि वह डॉन 3’ में तभी नजर आएंगे, जब फिल्म का निर्देशन जवान के सुपरहिट डायरेक्टर एटली कुमार करेंगे। यानी शाहरुख चाहते हैं कि ‘डॉन फ्रेंचाइज़ी’ को नए स्केल और बड़े विज़न के साथ आगे बढ़ाया जाए।

एटली की एंट्री क्यों है खास?
शाहरुख खान और एटली की जोड़ी ने साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म जवान से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने भारत में 640 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1160 करोड़ रुपये के पार पहुंचा। ऐसे में अगर एटली ‘डॉन 3’ से जुड़ते हैं, तो एक्शन, स्टाइल और स्केल के मामले में फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद की जा रही है।

क्यों अधर में लटकी रहीडॉन 3’?
फरहान अख्तर ने अगस्त 2023 में ‘डॉन 3’ का ऐलान रणवीर सिंह को लीड रोल में लेकर किया था, लेकिन तभी से फिल्म विवादों और बदलावों में फंसी रही। पहले कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के चलते प्रोजेक्ट छोड़ा, फिर ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणवीर सिंह ने भी फिल्म से दूरी बना ली। रणवीर की नई प्राथमिकताएं और लगातार गैंगस्टर भूमिकाओं से ब्रेक लेने की इच्छा भी इसकी वजह मानी जा रही है।

कास्टिंग पर भी सस्पेंस बरकरार
खबरों के मुताबिक, अब फिल्म में फीमेल लीड के लिए कृति सेनन का नाम चर्चा में है। वहीं विलेन के रोल को लेकर भी कई बदलाव हुए हैं—विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा के नामों के बाद अब रजत बेदी को इस रोल के लिए देखा जा रहा है।

फैसले का इंतज़ार
फिलहाल शाहरुख खान ‘किंग’ फिल्म में व्यस्त हैं और ‘डॉन 3’ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर फरहान अख्तर शाहरुख की शर्त मान लेते हैं और एटली इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो तय माना जा रहा है कि डॉन 3’ बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित और बड़ी फिल्मों में शुमार होगी।

अब सबकी निगाहें फरहान अख्तर के अगले कदम पर टिकी हैं—क्या वह किंग खान की शर्त मानेंगे, या ‘डॉन 3’ का भविष्य फिर से अधर में लटक जाएगा?

 

Leave a Reply