
इंदौर: भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों का दर्द साझा करने शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, इसके बाद भागीरथपुरा की संकरी गलियों में पैदल चलते हुए पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।
राहुल गांधी ने दूषित पानी के कारण जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की पीड़ा सुनी और घटना को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया।
बॉम्बे अस्पताल में 15 मिनट रुककर मरीजों से मिले
राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी मौजूद रहे। सुरक्षा कारणों से कुछ वरिष्ठ नेताओं को अस्पताल के बाहर ही रोक दिया गया।
संकरी गलियों में पैदल चले, भीड़ से हुए असहज
अस्पताल के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने दूषित जल से प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया। भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण वे कुछ समय के लिए असहज भी नजर आए।
मासूम अव्यान के परिजनों से भी करेंगे मुलाकात
राहुल गांधी संस्कार गार्डन क्षेत्र में 5 महीने के मासूम अव्यान के परिजनों सहित अन्य प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने प्रशासन को पीड़ितों के चार घरों की सूची सौंप दी है।
कांग्रेस का ऐलान
कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि दूषित जल कांड में जान गंवाने वाले सभी 24 मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।