
प्रयागराज। माघ मेला 2026 में सतुआ बाबा का शाही जलवा पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके लग्जरी कारों के बेड़े में एक और नई एंट्री हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में बाबा मर्सिडीज GLS 450 की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं। इस चमचमाती कार की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इससे पहले बाबा ने दुनिया को अपनी तीन करोड़ की डिफेंडर और पांच करोड़ की पोर्शे कार के दर्शन करवा चुके हैं। बाबा का कहना है कि ये सभी वाहन उनके भक्तों के चंदे से खरीदे गए हैं और सभी का रजिस्ट्रेशन सतुआ बाबा आश्रम के नाम पर है।
सतुआ बाबा की लग्जरी गाड़ियों, प्राइवेट जेट की यात्राओं और शाही ठाठ-बाट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। लोग पूछ रहे हैं कि बाबा इतना पैसा कहां से लाते हैं। बाबा का जवाब है कि अध्यात्म के वैभव की कोई सीमा नहीं होती। भक्त श्रद्धा में गाड़ियां और घोड़े देते हैं और किसी भी बड़े कार्य के लिए व्यवस्थाएं आवश्यक होती हैं।
माघ मेले में सतुआ बाबा के कैंप में पहले डिफेंडर और हाल ही में पोर्शे कार भी देखी गई थी। अब मर्सिडीज के जुड़ने से उनके शाही काफिले की भव्यता और बढ़ गई है।