
बिहार सरकार ने मुंबई में दिल्ली के बिहार सदन की तर्ज पर बिहार भवन बनाने का फैसला किया है।
इस प्रोजेक्ट पर 314.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसे राज्य कैबिनेट से मंज़ूरी मिल चुकी है।
भवन का निर्माण एलिफिंस्टन एस्टेट (मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र) में लगभग 0.68 एकड़ ज़मीन पर होगा।
यह बेसमेंट सहित करीब 30 मंजिला और लगभग 69 मीटर ऊंची इमारत होगी।
मुख्य सुविधाएं
सरकारी कामकाज, बैठकों और ठहरने की सुविधाएं एक ही परिसर में
इलाज के लिए मुंबई आने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत
240 बेड की डॉरमेट्री, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को कम खर्च में सुरक्षित ठहराव मिल सके
किसके लिए खास?
कैंसर व गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुंबई आने वाले बिहार के मरीजों और उनके परिवारों के लिए यह भवन बेहद उपयोगी होगा।
अगर चाहें तो मैं इसे बुलेट न्यूज़, सोशल मीडिया पोस्ट, या परीक्षा/नोट्स फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।