
विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए सुरक्षित और किफायती देश चुनना अब बेहद जरूरी हो गया है। हाल ही में ईरान और बांग्लादेश में भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए हालात खराब हो गए थे। ईरान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और कम्युनिकेशन की बाधाओं के कारण कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जबकि उनके परिवार भी आर्थिक मदद नहीं कर पा रहे। यूक्रेन में जंग के दौरान भी हजारों छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।
इसलिए अब भारतीय छात्र उन देशों की ओर देख रहे हैं, जो भारत के पड़ोसी हों, फीस कम हो और पढ़ाई की गुणवत्ता अच्छी हो। आइए जानते हैं 5 ऐसे विकल्पों के बारे में:
- नेपाल
नेपाल भारत के सबसे करीबी पड़ोसी देशों में से एक है। यहां की संस्कृति भारत से मिलती-जुलती है और वीजा की आवश्यकता नहीं है। MBBS की फीस 40–60 लाख रुपये के बीच है, जबकि रहने और खाने का खर्च महीने का 10–15 हजार रुपये है। - चीन
चीन में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है और यहां की डिग्रियां दुनियाभर में मान्यता प्राप्त हैं। मेडिकल की पूरी डिग्री का खर्च 20–40 लाख रुपये है। चीन में मिलने वाला क्लीनिकल अनुभव भी छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। - संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
UAE में पढ़ाई महंगी है (70–90 लाख रुपये) लेकिन भारत के करीब होने और भारतीय कम्युनिटी की वजह से यह एक लोकप्रिय विकल्प है। UAE की यूनिवर्सिटी हाई-क्वालिटी एजुकेशन के लिए जानी जाती हैं और डॉक्टर्स के लिए गोल्डन वीजा का विकल्प भी उपलब्ध है। - उज्बेकिस्तान
उज्बेकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई का खर्च 20–30 लाख रुपये के बीच है। ताशकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसी यूनिवर्सिटीज में अंग्रेजी में पढ़ाई होती है और यह भारतीय छात्रों के बीच लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। - किर्गिस्तान
कम बजट वाले छात्रों के लिए किर्गिस्तान सबसे अच्छा विकल्प है। यहां MBBS की पूरी डिग्री 15–25 लाख रुपये में पूरी की जा सकती है। कई यूनिवर्सिटीज को NMC से मान्यता प्राप्त है और दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट भी उपलब्ध है।
विदेश में मेडिकल पढ़ाई के लिए इन पड़ोसी देशों में जाना न केवल सुरक्षित है, बल्कि खर्च की दृष्टि से भी यह भारतीय छात्रों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा है।