Friday, January 16

Stocks to Buy: MMTC, जुपिटर वैगन्स समेत इन शेयरों में दिख रही कमाई की रफ्तार, तेजी के मजबूत संकेत

नई दिल्ली।
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे, लेकिन उससे पहले बुधवार को बाजार में दबाव देखने को मिला था। वैश्विक तनाव, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों ने आईटी और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली की। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।

This slideshow requires JavaScript.

बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 244.98 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 83,382.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 442 अंक से अधिक टूटकर 83,185.20 के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 66.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत फिसलकर 25,665.60 अंक पर बंद हुआ।

इन दिग्गज शेयरों में रही कमजोरी

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई।

इसके उलट टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने मजबूती दिखाते हुए बाजार को कुछ सहारा दिया।

इन शेयरों में दिख रही तेज खरीदारी

तकनीकी संकेतों के आधार पर कुछ शेयरों में जोरदार तेजी के संकेत उभरकर सामने आए हैं। MMTC, Jupiter Wagons, MRPL, Union Bank of India, Chennai Petroleum, Hindustan Copper और Vedanta ने अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को पार कर लिया है। यह दर्शाता है कि इन शेयरों में मजबूत खरीदारी बनी हुई है और आगे भी इनमें तेजी जारी रह सकती है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

वहीं दूसरी ओर तकनीकी संकेतक एमएसीडी (MACD) ने Tata Elxsi, V-Guard, Nippon Life AMC, Polycab India, Kalyan Jewellers, Go Digit General Insurance और Hexaware Technologies के शेयरों में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स में फिलहाल दबाव बढ़ सकता है और निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

निवेशकों के लिए सलाह

बाजार में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में ही सोच-समझकर कदम रखने की सलाह दी जा रही है। तकनीकी संकेतों के साथ-साथ वैश्विक घटनाक्रम और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भी करीबी नजर बनाए रखना जरूरी है।

डिस्क्लेमर: यह विश्लेषण बाजार विशेषज्ञों और ब्रोकिंग रिपोर्ट्स पर आधारित है। नवभारत टाइम्स किसी भी प्रकार के निवेश की सिफारिश नहीं करता। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें, क्योंकि शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।

 

Leave a Reply