Friday, January 16

चांदी ने मचाया घमासान, 5 दिनों में 45,500 रुपये की छलांग सोना भी नई ऊंचाई पर, जानिए आज के ताजा भाव

नई दिल्ली।
सर्राफा बाजार में इन दिनों कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खासतौर पर चांदी ने निवेशकों और कारोबारियों को चौंका दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को चांदी के दाम 3,000 रुपये और उछल गए, जिसके साथ ही यह 2,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमत भी लगातार तेजी के साथ 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर जा पहुंची।

This slideshow requires JavaScript.

अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, घरेलू बाजार में मजबूत मांग, आभूषण कारोबारियों और स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के चलते यह तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हल्की नरमी का रुख बना हुआ है।

5 कारोबारी सत्रों में चांदी की ऐतिहासिक छलांग
चांदी ने लगातार पांचवें कारोबारी दिन तेजी कायम रखी है। गुरुवार को यह 1.05 फीसदी यानी 3,000 रुपये बढ़कर 2,89,000 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को इसका बंद भाव 2,86,000 रुपये प्रति किलो था।
महज पांच कारोबारी सत्रों में चांदी करीब 16 फीसदी यानी 45,500 रुपये महंगी हो चुकी है। 8 जनवरी को इसका भाव 2,43,500 रुपये प्रति किलो था।

पांच दिनों में चांदी की चाल

  • शुक्रवार: +₹6,500 → ₹2,50,000
  • सोमवार: +₹15,000 → ₹2,65,000
  • मंगलवार: +₹6,000 → ₹2,71,000
  • बुधवार: +₹15,000 → ₹2,86,000
  • गुरुवार: +₹3,000 → ₹2,89,000
    कुल बढ़त: ₹45,500

खास बात यह है कि चांदी लगातार दूसरे साल सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अब तक इसमें 21 फीसदी का लाभ दर्ज किया गया है। यह 31 दिसंबर 2025 के रिकॉर्ड स्तर 2,39,000 रुपये प्रति किलो से करीब 50,000 रुपये ज्यादा है।

सोना भी लगातार पांचवें दिन चमका
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी जारी है। गुरुवार को सोना 800 रुपये बढ़कर 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
साल 2026 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत करीब 9,600 रुपये यानी लगभग 7 फीसदी बढ़ चुकी है।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सीमित उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू स्तर पर मजबूत मांग, निवेशकों का भरोसा और औद्योगिक उपयोग ने चांदी और सोने की कीमतों को सहारा दिया है।

पीएल वेल्थ मैनेजमेंट के उत्पाद और फैमिली ऑफिस प्रमुख राजकुमार सुब्रमण्यम के अनुसार, चांदी इस समय सबसे आकर्षक रणनीतिक धातु बनकर उभरी है। यह निवेश और औद्योगिक उपयोग—दोनों के बीच एक मजबूत सेतु का काम कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने और चांदी में हल्की गिरावट देखी गई है, जिसे तकनीकी सुधार माना जा रहा है। चांदी 93.52 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड के बाद गिरकर 91.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं हाजिर सोना 4,643.06 डॉलर प्रति औंस के शिखर से फिसलकर 4,614.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों का यह उतार-चढ़ाव आगे घरेलू कीमतों को भी प्रभावित कर सकता है। फिलहाल, सोना-चांदी दोनों ही निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं और बाजार में तेजी का माहौल बरकरार है।

 

Leave a Reply