Friday, January 16

इटावा की मशहूर यूट्यूबर अश्वि यादव गिरफ्तार, भाई-बहन समेत दर्ज हुआ मारपीट का मामला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इटावा। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली और डांस रील्स के लिए मशहूर यूट्यूबर अश्वि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ उनकी बहन नीतू यादव और भाई शिवम यादव को भी हिरासत में लिया गया है। यह गिरफ्तारी तीन महीने पहले हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से जुड़ी हुई है।

 

क्या है मामला?

 

घटना 29 सितंबर, 2025 की है। आरोप है कि विजय नगर चौराहा स्थित परचून की दुकान पर शिवम यादव ने सामान लेने के बाद भुगतान करने से इनकार किया। विरोध करने पर उसने अपनी बहनों को बुलाया। इसके बाद अश्वि और नीतू यादव ने अपने भाई का समर्थन करते हुए दुकान पर हंगामा किया, मारपीट की और तोड़फोड़ की।

 

पीड़ित शिवचंद का आरोप है कि इस दौरान उसका कान का पर्दा फट गया। शिकायत दर्ज कराने गए पीड़ित के साथ पुलिस ने भी कथित रूप से अनुचित व्यवहार किया। हेड कांस्टेबल मोहित विकल ने पीड़ित की तहरीर फाड़ दी और घायल कान पर थप्पड़ मार दिया।

 

वीडियो वायरल और सोशल मीडिया पर चर्चा

 

पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में शिवम यादव कार की छत पर खड़ा होकर खुलेआम धमकी देता दिखा।

 

तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी भाई और बहनों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के समय सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स होने के कारण काफी चर्चा रही।

 

Leave a Reply