
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से पति-पत्नी विवाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ होटल के कमरे में पकड़ लिया। घटना के समय पति पुलिस के साथ होटल पहुंचा, जहां महिला ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी मर्जी से होटल में आई हैं।
पुलिस के सामने हुआ ड्रामा
सिमराहा गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद चलता रहा, और दोनों ने एक समय अलग रहने का निर्णय लिया। पत्नी एक स्कूल में काम करती हैं और उनके एक युवक के साथ अफेयर की जानकारी पति को थी।
11 जनवरी को पति ने देखा कि पत्नी अपने प्रेमी संग घूम रही हैं। उनका पीछा करने पर दोनों बस स्टैंड के पास स्थित होटल में चले गए। पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचते ही महिला का प्रेमी बेड के नीचे छिप गया। पुलिस ने पति, पत्नी और प्रेमी को थाने ले जाकर पूछताछ की। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज किया है।
पत्नी ने रखी अपनी सफाई
महिला ने पुलिस और होटल में मौजूद लोगों के सामने कहा, “मेरा पति दो साल से साथ नहीं रहता। मैं होटल में अपनी मर्जी से आई हूं। और क्या करती?” घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद जारी था, और मामला फिलहाल कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच में है।