Thursday, January 15

जाड़ा, गर्मी या बरसात…सेना की सुप्रीम कमांडर के कदम नहीं डिगे, ऐसे दी शहीदों को श्रद्धांजलि

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर: 78वें सेना दिवस 2026 के अवसर पर जयपुर के जगतपुरा में आयोजित परेड में एक प्रेरक क्षण ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान प्रदर्शित किए गए वीडियो में राष्ट्रपति और भारतीय सेना की सुप्रीम कमांडर द्रौपदी मुर्मू पिछले साल 15 अगस्त को भीषण बारिश में अचल खड़ी रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती नजर आईं। इस वीडियो ने स्पष्ट कर दिया कि देश की सर्वोच्च कमांडर के कदम जाड़ा, गर्मी या बरसात—किसी भी मौसम में नहीं डिगते।

 

परेड में मौजूद थे रक्षा मंत्री और शीर्ष सैन्य अधिकारी

 

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरभाऊ बागड़े भी उपस्थित थे।

 

पहली बार छावनी के बाहर आयोजित सेना दिवस परेड

 

इस वर्ष की परेड की खास बात यह थी कि इसे जगतपुरा के महाल रोड पर छावनी क्षेत्र से बाहर आयोजित किया गया। परेड में भारतीय सेना की मारक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया गया। इसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, बीएम-21 ग्रेड मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, एम 777 अल्ट्रा-लाइट होवित्जर और एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम जैसी आधुनिक और स्वदेशी हथियार प्रणालियों को प्रदर्शित किया गया।

 

वायु रक्षा में ‘आकाशतीर’ सिस्टम का दम

 

परेड में आकाशतीर मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली का भी प्रदर्शन किया गया। यह सिस्टम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उच्च जोखिम वाले माहौल में तुर्की और चीनी मूल के ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर चुका है।

 

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की स्मृति में समारोह

 

सेना दिवस का आयोजन हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की स्मृति में किया जाता है। 1949 में इसी दिन उन्होंने स्वतंत्र भारत की सेना की कमान संभाली थी और देश के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे।

 

78वें आर्मी डे की परेड ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय सेना आधुनिक तकनीक, सशक्त मारक क्षमता और अडिग साहस के साथ देश की सुरक्षा में हमेशा तत्पर है, और उसकी सुप्रीम कमांडर हर परिस्थिति में शहीदों को नमन करने के लिए अग्रसर रहती हैं।

 

Leave a Reply