Thursday, January 15

BMC Election 2026: गोवा, हिमाचल, त्रिपुरा से भी ‘अमीर’ मुंबई महापालिका, बजट जानकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव आज गुरुवार से शुरू हो गए हैं। मुंबई में कुल 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के चलते एक बार फिर बीएमसी सुर्खियों में है, लेकिन इसकी वजह सिर्फ सियासत नहीं, बल्कि इसका विशाल बजट भी है, जो देश के कई राज्यों के कुल बजट से कहीं अधिक है।

This slideshow requires JavaScript.

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बीएमसी का बजट 74,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीते साल 4 फरवरी को पेश किए गए बजट के अनुसार, यह आंकड़ा 74,427 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का बीएमसी का सबसे बड़ा बजट है। खास बात यह है कि एक नगर निगम का यह बजट गोवा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों के पूरे बजट से भी बड़ा है।

राज्यों से ज्यादा है बीएमसी का बजट

आंकड़ों पर नजर डालें तो

  • गोवा का 2025-26 का कुल बजट करीब 28,162 करोड़ रुपये,
  • अरुणाचल प्रदेश का बजट 39,842 करोड़ रुपये,
  • हिमाचल प्रदेश का बजट 58,514 करोड़ रुपये,
  • सिक्किम का कुल बजट 16,196 करोड़ रुपये,
  • जबकि त्रिपुरा का बजट 31,412 करोड़ रुपये रहा।

इन सभी राज्यों की तुलना में बीएमसी का बजट कहीं ज्यादा है, जो इसे देश का सबसे ताकतवर और संपन्न नगर निगम बनाता है।

अन्य नगर निगमों से भी कई गुना आगे

देश के अन्य बड़े नगर निगमों से तुलना करें तो बीएमसी की आर्थिक ताकत और साफ नजर आती है। रिपोर्ट के मुताबिक,

  • दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 2026-27 के लिए करीब 16,530 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया था।
  • वहीं, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) का 2025-26 का बजट करीब 19,930 करोड़ रुपये रहा।

यानी बीएमसी का बजट इन दोनों बड़े नगर निगमों से भी कई गुना ज्यादा है।

कहां से आती है बीएमसी की कमाई?

पिछले कुछ वर्षों में बीएमसी की आमदनी में तेज बढ़ोतरी हुई है। इसकी मुख्य वजह टैक्स, फीस, डेवलपमेंट चार्ज, प्रॉपर्टी से जुड़ी आय और निवेश से मिलने वाला रिटर्न है। बीएमसी के पास बड़ा रेवेन्यू बेस और मजबूत फिक्स्ड डिपॉजिट है, जो इसे अन्य नगर निकायों से अलग बनाता है।

कहां खर्च होता है इतना पैसा?

बीएमसी अपने बजट का इस्तेमाल मुंबई की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में करती है। इसमें

  • सड़कें और पुल,
  • सीवेज और जल आपूर्ति व्यवस्था,
  • पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट,
  • शिक्षा,
  • आपदा प्रबंधन व सुरक्षा,
  • कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन
    शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में बीएमसी ने अपने कुल रेवेन्यू का करीब 47 प्रतिशत हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया

कुल मिलाकर, बीएमसी न सिर्फ देश का सबसे अमीर नगर निगम है, बल्कि इसका बजट कई राज्यों को भी पीछे छोड़ देता है। यही वजह है कि हर चुनाव के साथ-साथ बीएमसी का बजट भी देशभर में चर्चा का विषय बन जाता है।

 

Leave a Reply