Thursday, January 15

उदयपुर में पिता ने जिंदा बेटी के लिए छपवाए शोक संदेश और कर दिया मृत्युभोज

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उदयपुर (राजस्थान): राजस्थान के उदयपुर जिले के चौहनवास गांव में एक अजीब और विवादित घटना सामने आई है। तीन बच्चों की मां जमना कंवर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी हरि सिंह से विवाह कर लिया। इस पर नाराज पिता ने जिंदा बेटी के लिए शोक संदेश छपवाए और पूरे गांव के लिए मृत्युभोज का आयोजन किया।

 

जानकारी के अनुसार, जमना की शादी 10 साल पहले खेड़ा गांव निवासी प्रभु सिंह से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं—बड़ी बेटी पांच साल की और छोटे दो बच्चे क्रमशः चार और दो वर्ष के। कुछ महीने पहले जमना अपने प्रेमी के साथ अपने घर और बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। परिवार वालों ने काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में जब जमना मिल गई, तो उसने परिवार को पहचानने से इंकार कर दिया और पति व बच्चों को भी नहीं पहचाना।

 

युवती के भागने के बाद परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस की तलाश के बाद जमना को मिलाया गया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर चुकी थी। परेशान परिवार ने समाज की पंचायत बुलाकर जमना को मृत मानने का फैसला किया।

 

पंचायत में मौजूद समाज के लोगों की स्वीकृति के बाद पिता ने शोक संदेश छपवाकर रिश्तेदारों में बांटे और 14 जनवरी को मृत्युभोज भी आयोजित किया। पिता ने कहा कि अब बेटी उनका परिवार छोड़ चुकी है और उन्हें अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर देंगे।

 

इस घटना ने स्थानीय समाज में भारी चर्चा और विवाद खड़ा कर दिया है।

 

Leave a Reply