Thursday, January 15

ससुराल की चौखट पर आत्मदाह: लापता पत्नी का सुराग नहीं मिलने पर पति ने खुद को लगाई आग

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अलवर (राजस्थान): अलवर के अखैपुरा थाना क्षेत्र में दिल्ली दरवाजा स्थित अपने ससुराल पहुंचकर 34 वर्षीय रवि जाटव ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। यह घटना इलाके में सनसनी मचा गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

जानकारी के अनुसार, रवि की पत्नी ज्योति डेढ़ महीने से लापता है। रवि का कहना है कि ज्योति पीहर पक्ष की निगरानी में कहीं बाहर रहती है। पत्नी के गायब होने और ससुराल में कोई सुराग न मिलने से परेशान रवि मानसिक रूप से टूट गया था।

 

रवि जाटव ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले पत्नी के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद ज्योति घर छोड़कर चली गई। रवि ने पत्नी की तलाश में भटकते हुए ससुराल पहुंचा, लेकिन वहां भी वह नहीं मिली। गुस्से और हताशा में उसने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। झुलसे रवि को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया।

 

एएसआई घनश्याम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

 

इस घटना ने इलाके में चिंता और शोक की लहर फैला दी है, और लोगों में घरेलू हिंसा तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply