
छिंदवाड़ा। मुफ्त की मिठाई का लालच दो लोगों की जान ले गया। जिले के जुन्नारदेव PHE कार्यालय के सामने स्थित एक होटल में तीन दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने मिठाई का पैकेट छोड़ दिया था। घंटों तक कोई उसे लेने नहीं आया, तो वहां मौजूद पीएचई के चौकीदार समेत कुछ लोगों ने वह मिठाई खा ली। मिठाई खाने के बाद सभी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो दिन पहले चौकीदार की मौत हो चुकी थी, वहीं मंगलवार को 72 वर्षीय सुंदरलाल कथूरिया की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है।
घटना के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी ने बताया कि अस्पताल में अभी भी दो मरीज इलाजाधीन हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सड़क या सार्वजनिक स्थान पर रखे किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन न करें।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मिठाई में कोई जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है।