Wednesday, January 14

कुएं में गिरे तेंदुए की मौत, लोग वीडियो बनाते रहे और मदद नहीं की

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बड़वानी। सेंधवा वन मंडल में एक नर तेंदुआ कुंए में गिरकर दम तोड़ गया। घटना मंगलवार तड़के करीब 4-5 बजे छतरी पडावा गांव के दल सिंह के खेत में स्थित सीमेंट कांक्रीट कुएं में हुई। कई घंटों तक तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोग वन विभाग को सूचना देने की बजाय उसका वीडियो बनाने में लगे रहे।

 

वन अधिकारी आईएस गडरिया ने बताया कि तेंदुआ संभवतः किसी शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिर गया। कुएं की नीची पैरापेट दीवार और चिकनी सतह के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों ने कुएं में तेंदुए को देखा और ग्रामीणों को जानकारी दी, लेकिन तत्काल मदद या विभाग को सूचना नहीं दी गई।

 

वन विभाग को सूचना मिलने के करीब 10 मिनट के भीतर दो बीट गार्ड मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि तब तक तेंदुआ डूबकर मर चुका था। पोस्टमार्टम में पाया गया कि बाहर निकलने के दौरान उसके दांत और पंजे क्षतिग्रस्त हुए थे।

 

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते किसी की जान बचाई जा सके। तेंदुए का नियमानुसार अंतिम संस्कार मंगलवार शाम कर दिया गया।

 

Leave a Reply