
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश और ICC के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। बांग्लादेश बार-बार यह दावा कर रहा था कि वह भारत में मैच नहीं खेलेगा, लेकिन ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि अब मैच शिफ्ट करना संभव नहीं है। ICC ने बांग्लादेश को भारत में ही वैकल्पिक वेन्यू पर खेलने का प्रस्ताव दिया, लेकिन बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने इसे खारिज कर दिया।
पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं में पूरी स्थिति:
- भारत में वेन्यू शिफ्ट का प्रस्ताव खारिज
ICC के अनुसार, बांग्लादेश को भारत में ही दूसरे वेन्यू पर मैच शिफ्ट करने का विकल्प दिया गया था। हालांकि बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरूल ने कहा, “यदि आप मैच कोलकाता से हटाकर कहीं और ले जाते हैं तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं। इसे यूएई में आयोजित करवा दीजिए।” - मुस्तफिजुर रहमान को लेकर झूठा आरोप
आसिफ नजरूल ने ICC पर आरोप लगाया कि मुस्तफिजुर रहमान की टीम में शामिल होने से सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि टीम समर्थकों द्वारा जर्सी पहनने और बांग्लादेश में चुनाव के कारण भी सुरक्षा खतरा हो सकता है। - ICC ने झूठ की पोल खोली
ICC ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों से रिस्क असेसमेंट कराया, जिसमें भारत में बांग्लादेश टीम के लिए कोई विशेष खतरा नहीं पाया गया। टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा रिस्क ‘कम से मध्यम’ स्तर का बताया गया। ICC ने कहा कि किसी भी टीम के चयन या फैंस के व्यवहार पर उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है। - बांग्लादेश का सुर पलटा
ICC के स्पष्टीकरण के बाद बांग्लादेश ने भी अपना रुख बदल दिया। डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी आजाद मजूमदार ने कहा कि नजरूल ने एक आंतरिक नोट को गलत समझ लिया। यह लेटर ICC का बांग्लादेश की मैच वेन्यू रिलोकेशन की मांग पर जवाब नहीं था। - फिलहाल की स्थिति
वर्तमान में विवाद का गतिरोध जारी है। ICC मैच शिफ्ट करने से इंकार कर चुका है, वहीं बांग्लादेश टीम भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं है। अगर अगले 1-2 दिन में समाधान नहीं निकला, तो ICC को बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करना भी शामिल है।