
आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। अगले सीजन में आरसीबी की टीम अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेल पाएगी। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है।
नवी मुंबई और रायपुर बनेंगे आरसीबी के होम वेन्यू
सूत्रों के अनुसार, आईपीएल 2026 में आरसीबी अपने घरेलू मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेलेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक टीम के पांच मुकाबले नवी मुंबई में जबकि दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। आरसीबी प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों के बीच हालिया बैठकों के बाद इस व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है।
भगदड़ की घटना के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताएं
इस फैसले की जड़ पिछले वर्ष आरसीबी की जीत की परेड के दौरान हुई वह दुखद घटना है, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद से स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता लगातार बनी हुई है। इसी कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईपीएल 2026 के लिए हरी झंडी नहीं मिल सकी।
राजस्थान रॉयल्स भी बदलेगी घरेलू मैदान
इसी बीच यह भी तय हो गया है कि राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मुकाबले जयपुर की जगह पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इसका कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के भीतर जारी प्रशासनिक विवाद और चुनाव न हो पाना है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही संकेत दे चुके थे कि यदि RCA आंतरिक मामलों को सुलझाने में विफल रहता है, तो वहां टूर्नामेंट कराना मुश्किल होगा।
चिन्नास्वामी में अब भी इंतजार
बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 4 जून की भगदड़ की घटना के बाद से किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय या घरेलू टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाया है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम में फिर से बड़े मैच कराने के लिए राज्य सरकार से लगातार संपर्क में है, लेकिन फिलहाल सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिल सकी है।
आईपीएल 2026 में आरसीबी को भले ही ‘घर से दूर’ खेलना पड़े, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि टीम नए वेन्यू पर भी अपने प्रदर्शन से उनका दिल जीतने में कामयाब रहेगी।