
अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा से खुशखबरी है। मकर संक्रांति के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बहुमंजिला आवासीय फ्लैटों की नई स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। यह स्कीम सेक्टर ओमिक्रॉन-1 ए स्थित आवासीय सोसायटी में लाई जाएगी, जिसमें पहले चरण में 90 फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।
खास बात यह है कि इस बार फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ के बजाय ऑक्शन (नीलामी) के जरिए किया जाएगा। प्राधिकरण ने फ्लैटों का बेस प्राइज भी तय कर दिया है। अधिक बोली लगाने वाले आवेदक को फ्लैट आवंटित किया जाएगा।
पहले चरण में 82 वर्ग मीटर के फ्लैट
प्राधिकरण के अनुसार, पहले चरण में 82 वर्ग मीटर आकार के 90 फ्लैट योजना में शामिल होंगे। इन फ्लैटों का बेस प्राइज 72 लाख रुपये तय किया गया है। इसके बाद 58 वर्ग मीटर के फ्लैटों की स्कीम लाई जाएगी, जिनका बेस प्राइज 49.11 लाख रुपये रखा गया है।
20 मंजिला सोसायटी में बने हैं फ्लैट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर ओमिक्रॉन-1 और ओमिक्रॉन-1 ए में 20 मंजिला बहुमंजिला आवासीय सोसायटी का निर्माण कराया था। इन सोसायटी में 58 और 82 वर्ग मीटर के फ्लैट बनाए गए हैं। पहले इन फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया गया था, लेकिन अब बचे हुए करीब 350 फ्लैटों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा।
क्या बोले सीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार ने बताया कि आवासीय प्रॉपर्टी की संख्या में वृद्धि हुई है, इसी को देखते हुए नई फ्लैट स्कीम लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले बड़े आकार के फ्लैटों की योजना शुरू की जाएगी और आवंटन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से नीलामी के माध्यम से होगा।
इस नई स्कीम को मध्यम वर्ग और निवेशकों के लिए बेहतर अवसर माना जा रहा है।