Tuesday, January 13

नोएडा में कर्ज पर मना नया साल: 23,858 युवाओं ने 14 करोड़ रुपये का लोन लेकर किया जश्न

 

This slideshow requires JavaScript.

नोएडा। “कर्ज लेकर घी पीना” अब सिर्फ कहावत नहीं रही, बल्कि डिजिटल दौर में यह ट्रेंड नए साल के जश्न तक पहुंच गया है। 2026 के स्वागत के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के हजारों युवाओं ने बैंकों और डिजिटल वॉलेट से कर्ज लेकर जमकर जश्न मनाया। आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 23,858 युवाओं ने करीब 14 करोड़ रुपये का लोन लेकर नए साल का स्वागत किया।

 

25 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 के बीच युवाओं ने क्रेडिट कार्ड, नो-कॉस्ट ईएमआई और ‘बाय नाउ पे लेटर’ (BNPL) जैसी सुविधाओं का जमकर इस्तेमाल किया। इस दौरान होटल, बार, क्लब पार्टियां, नाइट आउट, ऑनलाइन केक ऑर्डर और एंट्री पास पर भारी खर्च हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी के शायद ही किसी अन्य जिले में इतने बड़े पैमाने पर युवाओं ने जश्न के लिए कर्ज लिया हो।

 

डिजिटल पेमेंट ने बढ़ाया खर्च

 

फोनपे, यूपीआई और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं ने छह महीने से लेकर एक साल तक की अवधि के लिए लोन लिया। कई निजी बैंकों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है, ऐसे में यह रकम और बढ़ सकती है। फरवरी से इन लोन की ईएमआई शुरू होने वाली है, जिससे युवाओं की आर्थिक जिम्मेदारी और बढ़ेगी।

 

भावनाओं में लिया गया कर्ज बन सकता है बोझ

 

जिले के लीड बैंक मैनेजर राजेश कठेरिया का कहना है कि भावनाओं में किया गया खर्च अक्सर नए साल की शुरुआत कर्ज के बोझ के साथ कराता है। डिजिटल सुविधाओं ने खर्च करना आसान बना दिया है, लेकिन भविष्य में ईएमआई चुकाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

 

नए साल का जश्न जहां युवाओं के लिए यादगार बन गया, वहीं यह आंकड़े बढ़ते उपभोक्तावाद और कर्ज पर निर्भर होती जीवनशैली की ओर भी इशारा कर रहे हैं।

 

Leave a Reply