Tuesday, January 13

बाराबंकी: रालोद प्रदेश सचिव को भतीजे ने गोली मारी, लोहिया अस्पताल में भर्ती

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश सचिव अफसर अली को उनके ही भतीजे ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अफसर अली को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार और पुलिस के अनुसार, यह वारदात संपत्ति विवाद को लेकर हुई।

 

जानकारी के अनुसार, अफसर अली सोमवार को पास के गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे वापस लौटते समय, उनके पैतृक गांव लोहारपुर के निकट भतीजे उबैद ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से अफसर अली नीचे गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया।

 

पुलिस ने आरोपी भतीजे उबैद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संपत्ति बंटवारे से जुड़ा प्रतीत होता है। घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

 

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अफसर अली वर्तमान में लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

 

Leave a Reply