
हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि महिला के सगे बेटे ने अपने मित्र के साथ मिलकर की।
पुलिस के अनुसार, मामला श्यामपुर गांव का है, जहां 24 दिसंबर की रात सरपंच की पत्नी बलजिंद्र कौर की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में स्थिति संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद अपराध शाखा-2 को जांच सौंपी गई।
जांच में पता चला कि मृतका का बेटा गोमित राठी, जो इंग्लैंड में रह रहा था, 18 दिसंबर को बिना किसी को बताए भारत लौट आया। उसकी वापसी की जानकारी केवल उसका करीबी मित्र पंकज को थी। दोनों ने परिवार और गांववालों से यह बात छिपाई।
पुलिस ने बताया कि गोमित अपनी मां की टोका-टाकी और फिजूलखर्ची पर रोक से नाराज रहता था। मां जीवनशैली और खर्च को लेकर उसे टोका करती थी, जबकि वह अपनी मर्जी से जीवन जीना चाहता था। इन मतभेदों ने गोमित के भीतर गहरा आक्रोश पैदा किया, जो हत्या का कारण बना।
घटना का क्रम:
24 दिसंबर की रात गोमित छिपकर सही समय का इंतजार करता रहा। देर रात उसने अपनी मां पर हमला किया, पहले चोट पहुंचाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पानी की हौदी में फेंककर उसने इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि पंकज ने न केवल गोमित की भारत वापसी को गुप्त रखा, बल्कि हत्या से पहले और बाद में भी उसकी मदद की। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स, गांव के आसपास की गतिविधियों और घटनास्थल की परिस्थितियों का विश्लेषण कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। सभी साक्ष्य गोमित की संलिप्तता की पुष्टि कर रहे थे।