Tuesday, January 13

ईशा मालवीय ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’, निया शर्मा के आते ही कृष्णा ने दिखाए उनके पुराने वीडियोज़, शरमाया मुंह

मुंबई: मशहूर कुकिंग और एंटरटेनमेंट शो लाफ्टर शेफ्स 3′ अपने मजेदार और धमाकेदार एपिसोड्स से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार शो में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। निया शर्मा और सनी लियोनी के आने की खबरें फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रही हैं, वहीं ईशा मालवीय के शो छोड़ने की खबरों ने सुर्खियां बटोर ली हैं।

This slideshow requires JavaScript.

ईशा मालवीय ने शेयर किया कारण:
ईशा मालवीय ने इंस्टाग्राम पर एक वॉइस नोट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने किसी की जगह लेने की वजह से शो नहीं छोड़ा, बल्कि उनके पास कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी वजह से वह लाफ्टर शेफ्स 3′ में फिलहाल काम नहीं कर पा रही हैं। ईशा ने कहा,
दोस्तों, लाफ्टर शेफ्स वाली खबर के बाद इतना टेंशन मत लो। किसी को रिप्लेस नहीं किया गया है। मेरी ही समस्या है क्योंकि आगामी लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के दिनों में मेरी डेट्स मैच नहीं हो रही हैं। मेरे पास कुछ और प्रोजेक्ट्स हैं, इसलिए मैं उन्हें बीच में नहीं छोड़ सकती। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरे काम में मेरा साथ दें और ज्यादा चिंता करें।

निया शर्मा और सनी लियोनी का धमाका:
शो में निया शर्मा की एंट्री ने फैंस में नई उत्सुकता पैदा कर दी है। निया फिलहाल स्प्लिट्सविला X6′ में छाई हुई हैं। निया और सनी लियोनी स्पेशल एपिसोड में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नया प्रोमो दर्शकों को हंसाने और उत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है।

निया शर्मा के मजेदार वीडियोज़:
प्रोमो की शुरुआत में निया, सनी लियोनी और करण कुंद्रा शो में एंट्री करते हैं। निया अपना परिचय देते हुए इंग्लिश में कहती हैं कि वह ‘स्प्लिट्सविला X6 की शरारती लड़की’ हैं। इसके बाद कृष्णा मजाक में उनके पुराने सीजन 1 के वीडियो दिखाते हैं, जिसमें निया जमीन पर बैठकर चीखती-चिल्लाती दिखाई देती हैं। निया इन वीडियोज़ को देखकर शरमाईं और दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

शो की मस्ती और धमाल जारी:
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के इस नए सीजन में बदलाव और नए चेहरों के साथ मस्ती और मनोरंजन का स्तर और भी बढ़ गया है। फैंस इस स्पेशल एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave a Reply