
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनी मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। सोहेलवा के संरक्षित वन क्षेत्र में कोल्हुई इलाके में करीब 50 साल पुरानी मजार को प्रशासन ने कानून के तहत हटाया।
कार्रवाई का ब्यौरा
रविवार को पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम अतिक्रमित स्थल पर पहुंची। बुलडोजर से दो घंटे में पूरी मजार ध्वस्त कर इलाके को समतल कर दिया गया। मलबे को हटाने के बाद वन विभाग ने जमीन पर अपना कब्जा कायम किया। पूरे एक्शन के दौरान गोपनीयता बरती गई और मजार के आसपास आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई।
एएसपी का बयान
बलरामपुर के एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि जिले में अवैध मजारों की जांच जारी है। किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया – “कोई भी अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। यह गैरकानूनी है।”
मजार की इतिहास और महत्व
सीओ सदर ज्योतिश्री ने कहा कि यह मजार 50 साल से अधिक पुरानी थी और संरक्षित वन भूमि पर वर्षों पहले अवैध निर्माण के रूप में बनाई गई थी। मामले की जांच के बाद इसे अनधिकृत घोषित किया गया।
प्रशासन का संदेश
वन विभाग और पुलिस ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की आपत्ति या विवाद करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। यह कार्रवाई जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त संदेश है।