Thursday, November 13

आईपीएल के 5 रिकॉर्ड्स जो शायद कभी न टूटें: विराट कोहली का 973 रन और क्रिस गेल का जलवा

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 18 सीजन पूरे कर लिए हैं और इस दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद कठिन है। इन रिकॉर्ड्स में विराट कोहली और क्रिस गेल का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं आईपीएल के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो इतिहास में दर्ज हैं और भविष्य में शायद ही टूटें।

1️⃣ क्रिस गेल का तूफानी शतक: 30 गेंदों में शतक

2013 में क्रिस गेल ने आईपीएल के एक मैच में 175 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौके जड़े। इसी पारी में उन्होंने केवल 30 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, जो आईपीएल का सबसे तेज शतक है। यह रिकॉर्ड कई सालों तक अटूट रहने की संभावना है।

2️⃣ विराट कोहली का एक सीजन में 973 रन

आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। इस सीजन में उनके बल्ले की ताकत ने सभी विरोधियों को चौंका दिया। एक ही सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

3️⃣ अमित मिश्रा की 3 हैट्रिक

अमित मिश्रा ने 2011 और 2013 में कुल 3 हैट्रिक लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। एक स्पिनर के लिए यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है और पिछले 14 सालों से यह रिकॉर्ड कायम है।

4️⃣ क्रिस गेल का एक ओवर में 37 रन

उसी 2013 के मैच में, जहाँ क्रिस गेल ने 175 रन बनाए, उन्होंने प्रशांत परमेस्वरन के एक ओवर में 37 रन ठोक दिए। यह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आईपीएल में उनके नाम दर्ज है।

5️⃣ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की साझेदारी: 229 रन

आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। 2016 में इन दोनों ने मिलकर 229 रनों की साझेदारी की थी। इस विशाल साझेदारी को तोड़ पाना आज भी लगभग नामुमकिन माना जाता है।

Leave a Reply