Saturday, January 10

कृति सेनन ने बहन के संगीत में लूटी लाइमलाइट, गहरे गले के ब्लाउज और लहंगे में दिखी धांसू

उदयपुर में नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। हल्दी और संगीत जैसी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन फोटोज में कृति सेनन, जो दुल्हन की बड़ी बहन हैं, ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

This slideshow requires JavaScript.

संगीत में बहनों का स्टाइलिश लुक
हल्दी के बाद संगीत में भी नूपुर सेनन ने अपने ब्राइडल लहंगे के साथ सबका दिल चुरा लिया। ब्राइड ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना, जिस पर बीड्स, मिरर और सीक्वेंस वर्क किया गया था। चोकर, मांग टीका और झुमके के साथ उनका लुक कम्प्लीट हुआ।

कृति सेनन ने दिल चुराने में नहीं छोड़ी कोई कसर
कृति ने बहन के संगीत में पतली स्ट्रैप वाला वीनेक ब्लाउज और घेरदार लहंगा पहनकर स्टाइल का जलवा बिखेरा। उनके लहंगे पर मिरर वर्क और बारीक धागों से एम्ब्रॉयडरी की गई थी। पिंक और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन ने लहंगे को मॉर्डन और आकर्षक बनाया।

जूलरी और एक्सेसरीज से लुक को किया कम्प्लीट
कृति ने पोल्की चोकर और लंबा हार पहना। कानों में राउंड शेप वाले इयररिंग्स ने वी-नेकलाइन को और हाइलाइट किया। उनके लुक में मॉर्डन और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नजर आया।

मम्मी जी का रेड शरारा लुक भी रहा आकर्षण का केंद्र
कृति और नूपुर के लहंगे के बीच, मां ने रेड कलर का शरारा सूट पहना, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और बेल डिज़ाइन शामिल था। लंबी स्लीव्स और मैचिंग दुपट्टे ने उनके लुक को क्लासी और स्टाइलिश बनाया।

फैंस हुए इंप्रेस
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के संगीत और लहंगे की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं। फैंस को दोनों बहनों का मॉर्डन लहंगा और स्टाइलिश अवतार बहुत पसंद आया।

 

Leave a Reply