Saturday, January 10

15 हजार की सैलरी वाले कर्मचारी के घर ED का छापा, 14 घंटे तक चली जांच, खाली हाथ लौटी टीम

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नर्मदापुरम: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को नर्मदापुरम के मालाखेड़ी इलाके में अजय अग्रवाल नामक मामूली वेतनभोगी कर्मचारी के घर लगभग 14 घंटे तक सघन जांच की। अजय अग्रवाल पावरमेक रेत कंपनी में काम करते हैं और उनकी मासिक सैलरी मात्र 15 हजार रुपए है।

 

सुबह 6 बजे से रात 8.30 बजे तक चली कार्रवाई

 

ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे तीन वाहनों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ अजय अग्रवाल के किराए के मकान पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान किसी को मकान के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम ने दस्तावेजों और जानकारी जुटाने में रात 8.30 बजे तक समय लगाया।

 

रेत कंपनी और पहले के कामकाज पर पूछताछ

 

अजय अग्रवाल ने बताया कि ED टीम ने उनसे उनके वर्तमान काम के साथ-साथ REET कंपनी आरकेटीसी में उनके पहले के कामकाज के बारे में भी पूछताछ की। हालांकि, न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही कोई नकदी बरामद हुई। अजय ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके घर और मोबाइल नंबर की जानकारी ED तक कैसे पहुंची।

 

कॉलोनीवासी और सवाल

 

मंगलमय परिसर कॉलोनी के निवासी दूर से कार्रवाई देख सकते थे। अजय के घर पर इतने लंबे समय तक जांच होने के बाद भी ED टीम मीडिया को कोई जानकारी दिए बिना रवाना हो गई। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर कई सवाल उठ रहे हैं।

 

Leave a Reply