Saturday, January 10

कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने दिखाया स्टाइलिश और बॉसी अवतार, जींस और ब्लेजर में छा गईं

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने अपने ब्रांड Ed-a-Mamma के नए प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में ऐसा लुक पेश किया कि फैंस देखते रह गए। 32 साल की आलिया ने इस बार छोटे-छोटे ग्लैमर लुक की जगह जींस, शर्ट और ब्लेजर पहनकर स्टाइलिश और परफेक्ट बॉसी अवतार दिखाया।

This slideshow requires JavaScript.

स्टाइल और स्वैग का कमाल
आलिया का यह लुक सिंपल और स्टनिंग था। उन्होंने अपने ब्रांड के इवेंट में सबसे आगे निकलकर स्टाइल का जलवा बिखेरा। उनके लुक को और खास बनाने में प्रियंका कपाड़िया, फेमस सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट का भी हाथ था।

लग्जरी शर्ट और वाइड जींस
आलिया ने lagzury फैशन हाउस Maje की कॉटन शर्ट पहनी, जिसमें बोल्ड कॉलर, लॉन्ग स्लीव्स और चेस्ट पॉकेट जैसे यूनिक एलिमेंट्स शामिल थे। शर्ट की कीमत लगभग 13,000 रुपये बताई गई है। शर्ट के साथ उन्होंने Levi’s ब्रांड की डार्क टोन वाइड लेग जींस पेयर की, जिसकी कीमत लगभग 4,209 रुपये थी। हाई वेस्ट और फिटेड डिजाइन ने आलिया के लुक को कूल और परफेक्ट बनाया।

विंटेज ब्लेजर से बना क्लासी लुक
जींस और शर्ट के लुक को आलिया ने विंटेज ब्लेजर से एलिगेंट और स्मार्ट बनाया। ब्राउन, ब्लैक और व्हाइट टोन वाला ब्लेजर उनके लुक में क्लास और पॉवर दोनों जोड़ रहा था। स्ट्रक्चर्ड कॉलर, पफ शोल्डर और चार पॉकेट्स वाले यह ब्लेजर प्रोफेशनल के साथ कैजुअल लुक भी दे रहा था।

फैंस हुए इंप्रेस
आलिया का यह स्टाइलिश और बॉसी अवतार फैंस को बेहद पसंद आया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो ने तहलका मचा दिया।

सर्दियों में स्टाइल टिप्स
आलिया से सीख लेते हुए सर्दियों में आप भी जींस, शर्ट और क्लासी ब्लेजर पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं। हल्का मेकअप, हील्स या शूज और परफेक्ट हेयरस्टाइल आपके लुक में चार-चाँद लगा देंगे।

 

Leave a Reply