
भोपाल, मध्य प्रदेश: मकर संक्रांति के मौके पर भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब ‘रेलवन मोबाइल ऐप’ के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर 3% की सीधी छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी से प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए लागू होगी।
रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए लगने वाली लंबी कतारें और सिक्कों की परेशानी अब समाप्त होने वाली है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम मुसाफिरों की जेब पर भी बोझ कम करने का रास्ता साफ किया है।
सफर होगा सुहाना, खर्च कम
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, यह योजना विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और दिहाड़ी मजदूरों के लिए लाभदायक होगी। अब टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल माध्यम जैसे UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान करने पर सीधे किराए में कटौती होगी। इससे पहले ऐप के वॉलेट से टिकट बुक करने पर कैशबैक मिलता था, लेकिन अब पैसा सीधे कम कटेगा।
ठंड में लाइन लगाने की जरूरत नहीं
भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को सम्मानजनक और सुगम यात्रा का अनुभव देना है। अब कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर लंबी कतार में लगने के बजाय यात्री घर बैठे या स्टेशन के पास ही मोबाइल से रियायती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं।
रेलवे के अनुसार, 14 जुलाई 2026 तक इस योजना का परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद इसके परिणामों के आधार पर इसे स्थायी करने पर विचार किया जाएगा।