Saturday, January 10

संभल सनी हत्याकांड का खुलासा प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, तीनों गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

 

संभल। उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी युवक सनी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि सनी की पत्नी नेहा गौतम ने अपने प्रेमी रंजीत और छोटे भाई अरुण के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड की साजिश रची और उसे अंजाम दिलाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 2 जनवरी को जुनावई थाना क्षेत्र के दुबारी खुर्द–पूरनपट्टी रोड के पास जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। 5 जनवरी को आई रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। बाद में मृतक की पहचान हाथरस जिले के गेट थाना क्षेत्र निवासी सनी (22) के रूप में हुई।

 

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

 

पुलिस के अनुसार, नेहा गौतम का संभल निवासी रंजीत से पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था। पति सनी इस रिश्ते में बाधा बन रहा था। साथ ही, उसकी शराब की लत और घरेलू मारपीट से नेहा परेशान थी। इन्हीं कारणों से नेहा ने प्रेमी रंजीत और भाई अरुण के साथ मिलकर सनी की हत्या की योजना बनाई।

 

योजना के तहत नेहा ने पति सनी को अपने मायके कासगंज बुलाया। पहले से ही प्रेमी रंजीत को वहां बुला लिया गया था। 1 जनवरी को नेहा ने रंजीत और अरुण को पैसे देकर सनी के साथ संभल भेज दिया।

 

पहले शराब, फिर हत्या

 

आरोपियों ने नए साल की पार्टी का बहाना बनाकर सनी को जुनावई थाना क्षेत्र में ले जाकर शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद उसके साथ लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद रस्सी का फंदा डालकर पेड़ से लटका कर उसकी हत्या कर दी गई।

 

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन माचिस न मिलने पर लाश को जंगल में फेंक कर फरार हो गए।

 

पूछताछ में कबूल किया गुनाह

 

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को सनी की पत्नी नेहा पर शक हुआ। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा के निर्देशन और इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में गठित टीम ने साक्ष्यों के आधार पर नेहा, उसके प्रेमी रंजीत और भाई अरुण को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

 

एसपी ने बताया कि हत्याकांड का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply